2024-08-10 17:55:34 ( खबरवाले व्यूरो )
अमृतसर: पंजाब में बंद होने की कगार पर पहुंचे नैशनल हाइवे प्रोजेक्टों पर नितिन गडकरी की ओर से मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि सारे अन्य गैर जरुरी काम छोड़कर पहले इन प्रोजेक्टों पर ध्यान दें। सांसद औजला ने कहा कि अगर राज्य सरकार ने गंभीरता से इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो फिर उनका घेराव किया जाएगा।
3200 करोड़ के प्रोजेक्ट पहले से बंद, अभी 14200 करोड़ के अन्य प्रोजेक्ट बंद होने की कगार पर
रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी की ओर से मुख्यमंत्री भगवंत मान को चिट्ठी लिखकर चेताया गया है कि अगर पंजाब में प्रोजेक्टों पर काम सुचारू रूप से नहीं हुआ और जमीन को एक्वायर करके नहीं दिया गया तो फिर प्रोजेक्टों को टर्मिनेट कर दिया जाएगा। नैशनल हाइवे अथारिटी की ओर से 104 किलोमीटर के 3263 करोड़ के प्रोजेक्ट पहले ही बंद कर दिए गए हैं उसके बाद अब 293 किलोमीटर के 14200 करोड़ के अन्य प्रोजेक्ट भी बंद करने की चेतावनी दी गई है। इनमें खास तौर पर दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा- हाईवे शामिल है। लिखी गई चिट्ठी में जालंधर और लुधियाना में प्रोजेक्ट वर्कर्स के साथ हई घटनाओं का भी जिक्र किया गया है। जिसके संबंध में आज सांसद गुरजीत सिंह औजला ने भी अपना विरोध दर्ज करवाया है।
अमृतसर को सबसे ज्यादा इन प्रोजेक्टों की जरुरत
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अमृसर बार्डर एरिया है और एक्सप्रेस वे से सबसे ज्यादा अमृतसर को ही फायदा मिलना है। अगर यह प्रोजेक्ट बंद हो जाते हैं तो नुक्सान की भरपाई मुश्किल हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भगवंत मान जी ने 15 जुलाई की बैठक के बाद भी कहा था कि वह अब इन प्रोजेक्टों को अपने हाथ में ले रहे हैं और खुद पूरा करवाएंगे लेकिन उसके बाद भी ढाक के तीन पात जैसा हो गया है।
उन्होंने कहा कि दो साल से सरकार के पास इन प्रोजेक्टों को पूरा करने के लिए पैसे पड़े हैं। सरकार को सिर्फ जमीन एक्वायर करके देनी है जिसके लिए भी उन्हें सर्विस चार्ज मिलने है लेकिन फिर भी सरकार खामोश बैठी है। सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि अमृतसर में इस प्रोजेक्ट के जरिए बहुत विकास की उम्मीद है। रोजाना लाखों श्रद्धालू माथा टेकने अमृतसर आते हैं इससे टूरिस्ट बढ़ेंगे और व्यापार बढ़ेगा।
अमृतसर के एमएलए आवाज करें बुलंद
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि इस संबंध में अमृतसर के जितने भी विधायक हैं उन्हें भी आवाज उठानी चाहिए। उन्हें लोगों ने चुना था कि उनकी आवाज उठाएंगे लेकिन वो भी बिल्कुल खामोश बैठे हैं।
सांसद औजला ने कहा कि राज्य सरकार कानून को तंत्र को प्रयोग करके काम को पूरा करवाए। जहां पर दिक्कत आ रही है वहां अफसरों से बात करे लेकिन आने वाली पीढ़ी के साथ खिलवाड़ ना करे। उन्होंने कहा कि बार-बार प्रोजेक्ट बंद करने की खबरों के साथ महसूस हो रहा है कि पंजाब में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। यह मुख्यमंत्री की बहुत बड़ी कमजोरी है क्योंकि 92 विधायक जीतने के बाद भी पंजाब और खास तौर पर अमृतसर का बुरा हाल है।
उन्होंने कहा कि अमृतसर में कूड़े के ढेर लगे हैं, नशा लगातार बढ़ रहा है, ला एंड आर्डर की स्थिती चरमर्रा गई है लेकिन मुख्यमंत्री जी चुप हैं।
उन्होंने कहा कि वो खुद नितिन गड़करी से मुलाकात कर चुके हैं और जब अन्य प्रोजेक्ट मांगे जाते हैं तो कहा जाता है कि पहले वाले प्रोजेक्टों को पूरा किया जाए। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इन प्रोजेक्टों पर गंभीरता से ध्यान दें और आने वाले 10 से 15 दिन में जमीन एक्वायर करके नैशनल हाईवे अथारिटी को सौंपे ताकि यह प्रोजेक्ट सुचारु रुप से चल सकें और पंजाब का विकास हो सके।