2024-08-09 09:59:37 ( खबरवाले व्यूरो )
बामियाल: लगभग डेढ़ महीने के अंतराल के बाद बमियाल सेक्टर में एक बार फिर संदिग्ध देखे जाने की घटना सामने आई है। इसके बाद पुलिस की ओर से बड़े स्तर पर सर्च अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात्रि गांव रमकालवा में एक पूर्व सैनिक एवं एक महिला की ओर से संदिग्ध देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी।
गांव निवासी महिला कमला देवी तथा अभिषेक कुमार ने गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना दी थी कि बुधवार रात करीब 12:30 बजे उनके घर के निकट आहट सुनाई दे रही थी। इससे उनकी नींद खुल गई एवं इसके बाद रात्रि लगभग 2:00 बजे उनके घर से लगती गली से करीब 4 से 6 व्यक्ति गुजरते दिखाई दिए थे। जिन्होंने आर्मी से मिलते जुलते कपड़े पहने हुए थे।
सूचना के बाद पुलिस की ओर से एसएसपी गुरदासपुर हरीश दायमा, डीएसपी हर कृष्ण सिंह ग्रामीण एवं डीएसपी ऑपरेशन सुखराज सिंह की ओर से गांव में पहुंचकर लोगों से जानकारी प्राप्त की गई। इसके बाद भारी पुलिस फोर्स की ओर से बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया। हालांकि सर्च अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध नहीं मिला है।
सर्च अभियान में पुलिस घातक कमांडो, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप कमांडो के अतिरिक्त अन्य सुरक्षा बल की ओर से क्षेत्र का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों की ओर से गांव में पहुंचकर संदिग्ध देखे जाने का दावा करने वाले लोगों से पूछताछ कर की जा रही है।