शहर के सभी पोस्ट ऑफिस में वाटर प्रूफ लिफाफे और बॉक्स भी हैं उपलब्ध
2024-08-04 12:38:40 ( खबरवाले व्यूरो )
चंडीगढ़: बहनों का प्यार मतलब राखी को भाईयों तक पहुंचाने के लिए 18 अगस्त रविवार को भी पोस्ट ऑफिस खुला रहेगा। पोस्ट ऑफिस अधिकारियों का कहना है कि रक्षाबंधन का पर्व 19 अगस्त सोमवार को है, ऐसे में बहनों द्वारा भेजी गई राखी भाईयों की कलाईयों तक पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है।
वहीं, शहर के सभी पोस्ट ऑफिस में वाटर प्रूफ लिफाफे और बॉक्स उपलब्ध हैं। इनके अलग-अलग चार्ज तय किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि शहर के सभी पोस्ट ऑफिस में रक्षाबंधन के लिए अलग से काऊंटर बनाए गए हैं।
पोस्ट ऑफिसों में अलग काऊंटर बनाए
डाक विभाग द्वारा राखी भेजने के लिए दो प्रकार के वाटर प्रूफ लिफाफे उपलब्ध हैं, जिसका मूल्य अलग-अलग है, इसके साथ ही बॉक्स भी उपलब्ध है। अधिकारियों का कहना है वाटर प्रूफ लिफाफे इसलिए उपलब्ध करवाए हैं, ताकि सावन माह में बारिश अधिक होती है तो राखी गीली न हो। उन्होंने बताया कि छोटा लिफाफा 15, बड़ा लिफाफा 25 + तथा बॉक्स की कीमत 50 रुपए रखी गई है।
रोजाना भेजी जा रही 300 राखी
पोस्ट ऑफिस सैक्टर-17 से रोजाना करीब 300 से अधिक राखी भेजी जा रही हैं। रोजाना छोटे-बड़े वाटर प्रूफ 50 लिफाफे और 50 ही बॉक्स पार्सल हो रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग बाहर से ही पैकिंग करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा व ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा राखी भेजी जा रही हैं।
स्पीड पोस्ट से 48 घंटे में पहुंचती है राखी
स्पीड पोस्ट से भेजी राखी 48 घंटे के भीतर पहुंचाई जा रही है। अधिकारी ने बताया कि नॉर्थव जोन जैसे हिमाचल, पंजाब, दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर तथा हरियाणा में 48 घंटे के भीतर पार्सल पहुंचाया जा रहा है, जबकि दक्षिण भारत तथा च उत्तर प्रदेश, बिहार, असम आदि राज्यों में 72 घंटे के भीतर पहुंचाने का टारगेट रखा गया है।