2024-07-31 13:28:41 ( खबरवाले व्यूरो )
श्री गुरुद्वार प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने निशान साहिब को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। एसजीपीसी ने आदेश जारी कर कहा कि निशान साहिब का रंग अब भगवा नहीं बसंती होगा। केसरी रंग हटाकर बसंती रंग की पोशाक का निशान लगाने का आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश में एसजीपीसी ने कहा कि निशान साहब की पोशाक का रंग बसंती या सुरमई होना चाहिए।
एसजीपीसी ने इस संदर्भ में एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें निशान साहिब के रंग को बदलने का फैसला लिया गया है। पहले अधिकतर गुरुद्वारों में निशान सागिब का रंग केसरिया था जो कि अब केवल बसंती या फिर सुरमई रंग में ही दिखाई देगा।
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के नेतृत्व में 15 जुलाई को हुई बैठक में पंज सिंह साहिबों ने यह निर्णय लिया था। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को पत्र भेजकर संगत को भी इस बारे में जागरूक करने के लिए कहा है।
इसके बाद 26 जुलाई को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की धर्म प्रचार कमेटी के सचिव बलविंदर सिंह काहलवां ने एक सर्कुलर जारी किया। इसमें लिखा है कि श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा प्राप्त सर्कुलर के अनुसार पंज सिंह साहिबों की बैठक में मंजूरी दी गई।