2024-07-20 11:34:46 ( खबरवाले व्यूरो )
भाई बहन के प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन नजदीक आ रहा है। रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। हर बार रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। यह त्योहार अगस्त महीने में आता है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उससे रक्षा का वचन लेती हैं। भाई इस दिन बहन को अपने प्रेम के रूप में उपहार देते हैं। इस त्योहार का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।
रक्षाबंधन का त्योहार हर भाई बहन के लिए खास होता है। बावजूद कई बहनें ऐसी भी हैं जिनके भाई इस विशेष मौके पर उनके पास नहीं होते। दूर-दराज या विदेश में रहने वाले अपने भाइयों को बहने डाक के माध्यम से राखी भेजती हैं। इसके लिए डाक विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। ताकि हर भाई के पास उसकी बहन की राखी समय पर पहुंचे।
पंजाब के बहुत सारे लोग विदेश में रहते हैं। विदेश में रहने वाले भाइयों को पंजाब में रहने वाली उनकी बहनें की तरफ से राखी भेजना अभी से शुरू हो जाता है। इसलिए पंजाब में डाक विभाग लगभग एक माह पहले ही तैयारी शुरू कर दी है।
भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन को यादगार बनाने के लिए भारतीय डाकघर की ओर से इस बार विशेष प्रयास किया गया है। देश-विदेश में बसे भाइयों को राखी के साथ प्यार भेजने के लिए डाक घरों में वाटरप्रूफ राखी एनवेलप की सौगात आकर्षण का केंद्र बन रही है। पिंक व ऑफ व्हाइट रंग के राखी प्रिंटेड दो साइज में उपलब्ध वाटर व टीयर प्रूफ एनवेलप में जहां राखी बिल्कुल सुरक्षित रहेगी, वहीं इसकी क्वालिटी पर भी खास ध्यान रखा गया। वहीं, विदेशों में राखी भेजने के लिए एक खास प्रिंटेंड बॉक्स भी मौजूद हैं। जिसे देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि बहन ने अपने भाई को खास तौर पर रक्षाबंधन का प्यार भेजा है।