2024-07-08 12:43:47 ( खबरवाले व्यूरो )
पीजीआई ने आज अपना फाऊंडेशन डे मनाया।आज के दिन वर्ष 1963 तत्कालीन प्रधानमंत्री दिवगत पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा इसका उद्घाटन किया गया था। पीजीआई उत्तर भारत का एक ऐसा मेडिकल संस्थान था जहां 7 राज्यों के लोग अपना इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं इस मौके पर पीजीआई में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व एलुमनी लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह भी पहुंचे थे जिन्होंने पीजीआई की मौके पर तारीफ की उन्होंने कहा की जिसे कहीं इलाज नहीं मिलता उसकी आखरी आस पीजीआई ही होता है जहां से लोग टीक होकर अपने घर सही सलामत जाते हैं।
वहीं इस मौके पर पीजीआई के डायरेक्टर डॉक्टर विवेक लाल ने कहा कि पीजीआई मैं सालाना 30 लाख मरीजों का इलाज होता है और लाखों मरीजों को ओपीडी मैं देखा जाता है पीजीआई पर जनता का अटूट विश्वास है और पीजीआई मैं अब और मैनपावर बड़ाई जायेगी। ताकि यहां आने वाले लोगो को कोई असुविधा न हो और सबको इलाज मिल पाए।
आपको बता दें कि इस मौके पर पीजीआई के भार्गव ऑडिटोरियम मैं कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहां डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित भी किया गया।