2024-06-16 13:26:20 ( खबरवाले व्यूरो )
गुरुग्राम : बेटी के भविष्य को लेकर रोते बिलखते माँ बाप का यह तस्वीर गुरुग्राम के सोहना रोड के एसडी आदर्श स्कूल के सामने की है जहाँ यूपीएससी परीक्षा में लेट हुई युवती को जब परीक्षा सेंटर में एंट्री नही मिली तो लड़की के माता पिता गेट पर रोते रहे गुहार लगातें रहे लेकिन नियम तो फिर नियम ठहरे सेंटर में मौजूद गार्ड्स ने लड़की को सेंटर में एंट्री की अनुमति नही दी जिसके चलते लड़की की माँ स्कूल गेट पर ही बेहोश हो गयी
मामले की सूचना पर गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और युवती उंसके माता पिता को समझा कर वापिस लौटा दिया
यानी अगर आप भी यूपीएससी या फिर कोई भी परीक्षा देने जाने की तैयारी कर रहे है तो समय से पहुंचिये वरना आप को भी परेशानी और शर्मिंदगी से दो चार होना पड़ सकता