2024-06-14 09:46:27 ( खबरवाले व्यूरो )
मई के महंगाई के आंकड़ों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा, 'मोदी है तो महंगाई है।' साथ ही कहा कि 'एक तिहाई' प्रधानमंत्री के पास इस संकट का कोई समाधान नहीं है। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों में बताया गया है कि खुदरा महंगाई में कमी जारी है और खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मामूली गिरावट की वजह से मई में यह एक वर्ष के अपने निम्नतम स्तर 4.75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।
मई में खाद्य वस्तुओं की महंगाई 8.69 प्रतिशत पर थी जो अप्रैल में 8.70 प्रतिशत से मामूली कम है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट में कहा, 'मोदी है तो महंगाई है! खाद्य पदार्थों की महंगाई दर चार महीनों से 8.5 प्रतिशत से ज्यादा है। दालों की महंगाई दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रहते एक वर्ष पूरा हो गया है, मई में इनकी कीमतों में 17.14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।'
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के न्याय पत्र में हमने कीमतों में वृद्धि के दो समाधान दिए थे, खासकर दालों के लिए : दालों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी, जिसकी कीमतें स्वामीनाथन आयोग फार्मूले से निर्धारित हो- इससे किसानों द्वारा दालों के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा मिलता, जिन्हें अब निश्चित दाम और बाजार मिलता।'
जयराम के मुताबिक, घोषणा पत्र में दालों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली में शामिल करने की बात भी कही गई थी ताकि गरीब से गरीब लोगों को भोजन में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाई जा सके और उन्हें महंगाई से बचाया जा सके।