पंजाब में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल,17 मई तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे: सिबिन सी
2024-05-15 11:02:54 ( खबरवाले व्यूरो
)
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि लोक सभा मतदान-2024 के लिए नामांकन-पत्र भरने के आखिरी दिन 13 लोक सभा सीटों के लिए 226 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए। इस तरह 7 मई से 14 मई तक राज्य में कुल 598 नामांकन-पत्र दाखि़ल हुए हैं। बताने योग्य है कि गुरदासपुर से 15 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें ज़्यादा आज़ाद हैं। अमृतसर से 18 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) से ईमान सिंह मान का नाम शामिल है। खडूर साहिब से 15 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) की तरफ से हरपाल सिंह का नाम शामिल है।
जालंधर से 18 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) की तरफ से सरबजीत सिंह का नाम शामिल है।
होशियारपुर से 10 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये हैं। इनमें शिरोमणि अकाली दल ( अमृतसर) से जसवंत सिंह का नाम शामिल है।
आनन्दपुर साहब से 23 और लुधियाना से 31 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें ज़्यादा आज़ाद हैं।
फतेहगढ़ साहिब से 17 उम्मीदवारों की तरफ से नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें कांग्रेस के अमर सिंह और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम का नाम शामिल है।
फरीदकोट से 16 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। इनमें आम आदमी पार्टी के करमजीत सिंह अनमोल का नाम शामिल है।
फ़िरोज़पुर से 19 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं। बठिंडा से 17, संगरूर से 15 और पटियाला से 12 नामांकन-पत्र दाखि़ल किये गए हैं, जिनमें ज़्यादा आज़ाद हैं।
सिबिन सी ने बताया कि 15 मई को नामांकन-पत्रों की पड़ताल की जायेगी और 17 मई तक नामांकन-पत्र वापस लिए जा सकेंगे।