2024-05-15 10:42:20 ( खबरवाले व्यूरो )
पंजाब एजीटीएफ ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर रमनदीप सिंह बग्गा के चार गुर्गों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से तीन पिस्टल और 13 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपियों की पहचान गुरविंदर उर्फ शेरा, गुरप्रीत सिंह, रंजीत सिंह और जगजीत उर्फ जश्न के तौर पर हुई है। गुरविंदर उर्फ शेरा 2022 में टारगेट किलिंग मामलों में नामजद है।