2024-05-13 09:52:47 ( खबरवाले व्यूरो )
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईपीएल के दो मैच देखने के बाद अब क्रिकेट प्रेमी शिमला में फैन पार्क में मैचों का आनंद ले सकते हैं। इस फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमी बड़ी स्क्रीन पर निशुल्क तीन आईपीएल मैचों को आनंद ले सकेंगे। बीसीसीआई 18 और 19 मई को शिमला में फैन पार्क बनाएगी। जहां शनिवार को एक और रविवार को दो आईपीएल मैचों को दिखाया जाएगा।
आईपीएल सीजन-17 में इस बार बीसीसीआई की ओर देश के विभिन्न शहरों में 50 फैन पार्क स्थापित किए जाने थे। इसी कड़ी में प्रदेश के ऊना और हमीरपुर में वीकेंड पर फैन पार्क बनाकर लोगों को मैच दिखाए गए थे। अब प्रदेश में तीसरा और अंतिम फैन पार्क शिमला में बनाया जाएगा। 18 मई शनिवार को शाम साढ़े सात बजे से आरसीबी और चेन्नई के बीच मैच दिखाया जाएगा।
इसके अलावा 19 मई रविवार को दोपहर साढ़े तीन बजे सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स मैच के बाद शाम को साढ़े सात बजे राजस्थान रॉयल और कोलकाता नाइट राइडर के बीच होने वाले लीग मुकाबले को दिखाया जाएगा। इस फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों की निशुल्क एंट्री होगी। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि बीसीसीआई की ओर 18 और 19 मई को शिमला में फैन पार्क बनाया जाएगा। इसमें बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल के तीन मैचों को लाइव प्रसारण दिया जाएगा। इससे पूर्व ऊना और हमीरपुर में भी फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों को मैच दिखाए गए थे।