2024-05-11 11:38:38 ( खबरवाले व्यूरो )
पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर करीब 10 महीने के इंतजार के बाद 11 मई से नूरपुर रोड से बैजनाथ तक लोग सस्ता व आरामदायक रेलगाड़ी का सफर कर सकेंगे।शनिवार से नूरपुर रोड से बैजनाथ-पपरोला तक दो रेलगाड़ियों की आवाजाही शुरू होगी। जबकि नूरपुर रोड से आगे पठानकोट तक रेलगाड़ी चलने में अभी समय लगेगा, क्योंकि चक्की खड्ड पर रेल पुल का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।
कब-कब हुए ट्रायल
26 अप्रैल को पहली बार नूरपुर रोड से बैजनाथ तक खाली इंजन से ट्रायल किया।
1 मई को इंजन के साथ दो रेल कोच जोड़कर ट्रायल किया।
7 मई को इंजन के साथ एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के सात कोच जोड़ कर नूरपुर से ज्वालामुखी रोड तक ट्रायल।
8 मई को चार कोच वाली सवारी ट्रेन नूरपुर रोड से बैजनाथ तक भेजी गई।
पहले पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर चलती थीं सात रेलगाड़ियां
इससे पहले पठानकोट से जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर सात रेलगाड़ियां चलती थीं, लेकिन अगस्त 2022 में चक्की खड्ड पुल ध्वस्त होने के कारण सभी रेलगाड़ियां स्थगित कर दी गईं। इसके बाद नूरपुर रोड से बैजनाथ तक दो रेलगाड़ियां जाने लगीं।
16 जुलाई, 2023 को कोपरलाहड़ में बरसात में रेल ट्रैक टूट गया। इससे आवाजाही बंद हो गई। मार्च से बैजनाथ से कोपरलाहड़ स्टेशन तक दो रेलगाड़ियां आनी शुरू हो गई थीं।