2024-05-05 16:27:09 ( खबरवाले व्यूरो )
चंडीगढ़ : हृदय रोग भारत में चिंता का विषय बनता जा रहा है ग के डिपार्मेंट आफ कार्डियोलॉजी की ओर से किए गए शोध में पाया गया है कि चंडीगढ़ की 44 पीसदी से अधिक यानी कि हर दूसरी महिला मोटापे की शिकार है हार्ट की दिक्कत भी पुरुषों से ज्यादा है पीयू और पीजीआई की कामकाजी महिलाओं को इस खतरे से बचाने के लिए एक सीएमई का आयोजन किया गया इसमें 125 महिलाओं को भी बुलाया गया लक्ष्य इन महिलाओं को हार्ट और मोटापे से संबंधित बीमारियों के प्रति जागरूक कर उन्हें हेल्थ प्रमोटर और हेल्थ एंबेसडर बनना था ताकि यह महिलाओं को जागरुक कर सकें।
डिपार्टमेंट की कार्डियोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर प्रोफेसर नीलम दहिया ने बताया कि 400 लोगों पर किए गए शोध में पता चला है कि 15 फीट लोगों को हाई ब्लड प्रेशर और 18 फ़ीसदी पर डायबिटीज पाई गई है उन्हें कहा कि इनमें आधे लोग ऐसे थे जिन्हें पता था कि उन्हें डायबीटीज है लेकिन उसके बावजूद उनकी डायबिटीज अनकंट्रोल पाई गई।
इंडोकराईनोलॉजी डॉ रमा वालिया ने कहा कि मोटापे से बचाना है तो 40 मिनट अपने लिए निकालने होंगे। गृहणियों को 24 घंटे में से कम से कम 40 मिनट फिजिकल एक्टिविटी के लिए निकालने होंगे अगर वह चाहे तो 20-20 मिनट के स्टाल में भी वर्क कर सकते हैं नीमच एक्सेस से वजन और कई बीमारियों पर काबू पाए जा सकता है कुछ महिलाएं पतला होने के लिए दवाई लेती हैं दवाओं से असर पड़ता है जब तक आप दवा खा रहे हैं तब तक आप वजन पर काबू पा सकते हैं।